अल्मोड़ा: रानीखेत पुलिस व चौकी जागेश्वर पुलिस ने छात्र छात्राओ की लगाई जागरुकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अलमोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

छात्रछात्राओं को दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

थाना रानीखेत पुलिस द्वारा आर्मी कैंट विद्यालय रानीखेत व चौकी जागेश्वर पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज शौकियाथल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा/साईबर अपराध ,ट्रैफिक नियम, नशे के दुष्प्रभाव व उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने व बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी गयी छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण में रुचि लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने, गांव या आसपास कोई व्यक्ति नशे की समाग्री बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया, साईबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए किसी अंजान व्यक्ति के लालच व झांसे में न आने और अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाँफ को पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी दी गयी।