अल्मोड़ा से रहा है विशेष लगाव, आकर बेहद अच्छा महसूस हुआ- ऋतु खंडूरी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी अल्मोड़ा दौरे पर पहुंची।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इस अवसर पर सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से उनका विशेष लगाव रहा है और यहां आकार वें अच्छा महसूस कर रही हैं।

जनपद के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी वंदना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने भी उनका स्वागत किया।

कोटिया समिति की रिपोर्ट विधानसभा उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध

विधानसभा नियुक्तियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोटिया समिति की रिपोर्ट विधानसभा उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा उन्होंने सभी से कोटिया समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने की अपील की।

गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र

इसके अलावा बजट सत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा और विधानसभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।