अल्मोड़ा: सोमेश्वर क्षेत्र के तीन और स्कूलों में अधिकतर बच्चे पड़े बीमार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में स्कूलों में लगातार बच्चों के बीमार होने के मामले बढ़ रहे हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।

बच्चों के बीमार पड़ने से स्कूल प्रबंधक की बढ़ी चिंता

जिसके बाद अब ताकुला ब्लाक के अंतर्गत तीन और स्कूलों में भारी संख्या में बच्चे बीमार हो गए हैं। इससे क्षेत्र व स्कूल में हड़कंप मच गया। यहां स्कूलों में 50 फीसदी से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं। 50 प्रतिशत बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित हैं। सलौंज के बच्चों के संक्रमित निकलने के बाद शिक्षा विभाग की समस्या भी बढ़ गई है। इसके अलावा दो अन्य स्कूलों में भी बच्चे बीमार हैं। एक साथ काफी बच्चे बीमार होने से स्कूल प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने को पत्र लिखा है। बताया गया है कि आज शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

आज होगा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

इस संबंध में कोविड नोडल अधिकारी डा. कमलेश जोशी ने बताया कि हमारे पास बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पत्र पहुंचा है। अब गुरुवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।