अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा बीएसएनएल में जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर तैनात रहे डॉ पंकज कांडपाल की दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी लग गई है।
डॉ पंकज कांडपाल की दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई नियुक्ति
डॉ पंकज कांडपाल अभी बीएसएनएल के जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर हल्द्वानी में तैनात हैं। डॉ पंकज कांडपाल 2008 से 2016 तक बीएसएनएल पिथौरागढ़ में अवर अभियंता (ब्राड बैंड ) के पद पर कार्य कर चुके हैंl उसके बाद जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर अल्मोड़ा में तैनात रहे। इसके अलावा वह पंतनगर विश्व विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। अब उनकी नियुक्ति सहायक प्राध्यापक के पद पर दिल्ली विश्व विद्यालय के देशबंधु महाविद्यालय कंप्यूटर साइंस संकाय मे हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।