अल्मोड़ा: लोक कलाकार महासंघ के शिष्टमंडल ने संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से की भेंट, लंबित बिलों के भुगतान की उठाई मांग

लोक कलाकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल के नेतृत्व में लोक कलाकारों एवं सांस्कृतिक दल नायकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर लोक कलाकार महासंघ के शिष्टमंडल संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की।

लंबित बिलों के भुगतान की मांग

जिस पर शिष्टमंडल ने सांस्कृतिक दलों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए सतपाल महाराज से निवेदन किया। वहीं सतपाल महाराज ने यथाशीघ्र बिलों के भुगतान के संदर्भ में यथाशीघ्र भुगतान दिलाने का विश्वास जताया।

तत्काल प्रभाव से होगी कार्रवाई- विनोद खंडूरी

इसके अलावा दल ने प्रधानमंत्री जन कल्याण कल्याण योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद खंडूरी से भी शिष्टमंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। विनोद खंडूरी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

28 फरवरी तक लंबित बिलों का निस्तारण किया जाएगा

इसके अलावा शिष्टमंडल ने महानिदेशक संस्कृति विभाग रणवीर सिंह चौहान से भी शिष्टाचार भेंट की और कलाकारों की समस्याओं को उनके सम्मुख रखा। उन्होंने अपने आश्वासन में कहा की 28 फरवरी तक लंबित बिलों का निस्तारण किया जाएगा। लंबित बिलों मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। यथाशीघ्र 5 लिपिकों को संस्कृति विभाग में नियुक्त किया जाएगा।

सांस्कृतिक लोक दलों का यथाशीघ्र ऑडिशन कराने का किया आग्रह

इस संबंध में गोपाल सिंह चम्याल ने बताया कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान से भी मिला गया। चम्याल ने लोक कलाकारों की ओर से उन्हें 26 जनवरी में उत्तराखंड की झांकी प्रथम आने पर बधाई दी एवं सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए छूटे हुए सांस्कृतिक लोक दलों का यथाशीघ्र ऑडिशन कराने का आग्रह किया। चौहान ने अपने आश्वासन में कहा कि यथाशीघ्र महानिदेशक के आदेश के क्रम में ऑडिशन कराया जाएगा।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान शिष्टमंडल मंडल में लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश संस्कृति सचिव चंदन नेगी लोक कलाकार महासंगठन गढ़वाल मंडल के मुख्य संयोजक बच्चन राणा सहसंयोजक सुरेंद्र राणा प्रसिद्ध लोक गायिका सीमा चौहान जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा देवेंद्र भट्ट,रंगकर्मी एवं नगर पालिका अल्मोड़ा के सभासद राजेंद्र तिवारी,ज्योति बरौनी, राजू चौहान, इंदू भट्ट, अंकित सेमवाल, लोक गायक लोकेंद्र कैंतूरा आदि लोग उपस्थित रहे।