अल्मोड़ा: राउमावि रौनडाल के छात्र-छात्राओं ने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान और सूर्य मंदिर कटारमल का किया भ्रमण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज हवालबाग विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौनडाल के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान और सूर्य मंदिर कटारमल का भ्रमण किया।

कक्षा 9 वीं के 21 छात्र- छात्राओं ने भ्रमण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 वीं के 21 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीम प्रभारी सहायक अध्यापक प्रेमा बिष्ट और दीपा सिंह पाल के साथ संस्थान के वरिष्ठ शोधार्थियों और वैज्ञानिकों ने छात्रों को संस्थान से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों को विभिन्न प्रकार के औषधीय और वानकीय पौधों के बारे में जानकारी दी।

छात्र-छात्राओं को कराया विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण

इसके अलावा छात्र-छात्राओं को सूर्य कुंज, हरवेरिम गार्डन, हाइड्रोपोनिक्स और प्रशासनिक भवन में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण कराया गया।