अल्मोड़ा: UKPSC परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर युवाओं का धरना जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्र नीति समूह का धरना प्रदर्शन जारी है।

युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जिस पर कल गुरुवार को दूसरे दिन भी समूह से जुड़े विधि के छात्रों ने नगर के मालरोड स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया।

सरकार बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है

धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। कहा कि लगातार प्रदेश में बेरोजगार बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। अजय जोशी ने भ्रष्टाचार के लिये सख्त कानून बनाने और यूकेपीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।

यह लोग रहें मौजूद

धरना प्रदर्शन में धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला, अखिलेश टम्टा, युवा कांग्रेस के विपुल कार्की, विकास कन्नौजिया, मनोज, गंगा, राजू, पियूष, नंदन, दिव्या, प्रिया, गंगा नेगी, गीता कांडपाल समेत कई युवा मौजूद रहे।