अल्मोडा: कल जिले‌‌ के 47 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली पटवारी और लेखपाल की परीक्षा कल आयोजित होने वाली है।

परीक्षा केंद्र में सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान

जिसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा को लेकर जिलेभर में 47 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिनमें कुल 10203 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बताया गया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी और लेखपाल परीक्षा को लेकर जिले के सभी 47 केंद्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की दो सौ मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

आयोजित बैठक में दिए अहम निर्देश

इस संबंध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में एडीएम सीएस मर्तोलिया ने परीक्षा के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भली भांति पालन करने, नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने, परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर आयोग की ओर से नामित प्रतिनिधि से संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केंद्रो में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। परीक्षा सुबह 11 बजे से दिन में एक बजे तक होगी।