अल्मोड़ा: सोमेश्वर क्षेत्र के 12 गांवों से लिए 43 आरटीपीसीआर जांच के सैंपल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। वहीं सोमेश्वर में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कोविड जांच की जा रही है।

12 गांवों से 43 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार अब तक क्षेत्र के 12 गांवों से 43 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। यह सैंपल लेकर जांच के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कालेज भेज दिए गए हैं। बताया गया है कि देर शाम तक रिपोर्ट नहीं मिल सकी। लेकिन पूर्व में संक्रमित निकले 18 में से अधिकतर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जो‌ बड़ी राहत की खबर है। हालांकि एक हफ्ते तक इन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।

सोमेश्वर से सामने आए थे मामले

दरअसल सोमेश्वर क्षेत्र के जीआईसी सलौंज में बीते दिनों नौ छात्र-छात्राएं संक्रमित निकले थे। दो दिन में ही क्षेत्र में कुल 18 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस दौरान 18 मरीजों के कोरोना वेरिएंट की जांच को सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अल्मोड़ा भेजे गए थे। जबकि बीते गुरुवार को सलौंज में लगे शिविर में छात्र-छात्राएं और शिक्षकों को मिलाकर 127 लोगों की आरटीपीसीआर जांच को स्वैब लिए थे, जो सभी निगेटिव निकले। इसके बाद भी विभाग की टीमों ने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।