अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव संदेश यात्रा निकाली गई।
ब्रह्माकुमारीज महाशिवरात्रि का पर्व
इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज महाशिवरात्रि के पर्व को 87वें शिव जयंती महोत्सव के रूप में पूरे विश्व भर में मना रही हैं। वहीं माल रोड होते हुए केंद्र खजांची मोहल्ले में यात्रा का समापन हुआ।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह, डॉ. वसुधा पंत, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे, डॉ. जेसी दुर्गापाल, बीके सावित्री सांगा, रजनी पंत, भारती, कमला, नीरू, हर्ष कनवाल, अमर नेगी आदि मौजूद रहे।