अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज पीपली जैंती में पुलिस ने लगाई जागरूकता क्लास, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

प्रदीप कुमार राय,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 14.02.2023 को उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैंती, थाना लमगड़ा द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज पीपली जैंती में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के प्रति अल्मोड़ा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी देकर अपने अभिभावकों,परिचितों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी गयी।

विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी

चौकी प्रभारी जैंती द्वारा इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने व गांव या आसपास के क्षेत्र में नशे से सम्बन्धित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया। छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गयी तथा छात्राओं व विद्यालय की महिला स्टॉफ को महिला सुरक्षा हेतु गौरा शाक्ति फीचर की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया और महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों की जानकारी दी गयी

विद्यार्थियों को किया जागरूक

साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए साईबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930, पुलिस सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की विद्यालय स्टॉफ द्वारा प्रशंसा की गई।