अल्मोड़ा: चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ठेकेदार संघ ने किया प्रर्दशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ठेकेदार संघ मुखर हो गया है।

वक्ताओं ने कहीं यह बात

जिसको लेकर कल बुधवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ के बैनर तले नाराज राजकीय ठेकेदारों ने लोनिवि दफ्तर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जिस पर इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा कार्यरत खंडीय लेखाधिकारी कई माह से गैरहाजिर चल रहे है। जिससे ठेकेदारों के बिलों का भुगतान समेत अन्य कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से ठेकेदारों पर दस फीसद की अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने के साथ ही अनुबंध में लगाई गई अतिरिक्ति धनराशि को जब्त की जा रही है। इसके अलावा ठेकेदारों लोनिवि के अधिकारियों पर शोषण का भी आरोप लगाया।

आन्दोलन की चेतावनी

इसके साथ ही कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो समस्त ठेकेदार उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, सुरेंद्र बेलवाल, अकरम खान, हितेश भट्ट, जगदीश भट्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, अरविंद बिष्ट, पूरन पालीवाल, जीवन सिंह मेहरा, जितेंद्र सिंह, रवि नेगी, गौरव बिनवाल, भूपेंद्र खोलिया आदि ठेकेदार मौजूद रहे।