अल्मोड़ा: ट्रक चालक ओवर लोड रेता भरकर तो बाईक व स्कूटी चालक स्पीड में दौड़ा रहे थे गाड़िया, इंटरसेप्टर ने की कार्रवाई, हुए तीनों वाहन सीज

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी करने व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पहला मामला

इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास वाहन संख्या- यू0के0-04 सीबी 3947 ट्रक को चैक किया गया तो वाहन चालक मदन सिंह द्वारा बिना वाहन कागजात के वाहन में भार क्षमता से अधिक रेता (ओवरलोड) परिवहन करने पर वाहन ट्रक को मौके पर सीज किया गया।

दूसरा मामला

चेकिंग के दौरान ब्राइट एण्ड कार्नर अल्मोड़ा के पास स्कूटी संख्या- UK-01A-0427 के चालक भारतेंदु भाकुनी द्वारा रैश ड्राईविंग कर बिना वाहन कागजात के वाहन चलाने पर स्कूटी को मौके पर सीज किया गया।

तीसरा मामला

चेकिंग के दौरान करबला अल्मोड़ा के पास मोटर साईकिल संख्या- UK-02-3835 के चालक वैभव द्वारा रैश ड्राईविंग कर बिना वाहन कागजात के वाहन चलाने पर मोटर साईकिल को मौके पर सीज किया गया।