अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने लैंगिंग अपराध के एक मामले में आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह पुत्र धरम सिंह, निवासी ग्राम छानी, पोस्ट ल्वेशाल सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा की जमानत याचिका खारिज की।
जानें पूरा मामला
जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि 4 फरवरी 2023 को सोमेश्वर पुलिस ने जागरूकता अभियान के दौरान एक विद्यालय की छात्रा ने पुलिस को उसके साथ अभ्रदता का बातबीती बताई गई। जिस पर पुलिस ने पीड़िता की प्रार्थना पत्र पर आरोपी 63 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जमानत याचिका खारिज
आरोपी ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। जिसका अभियोजन की ओर से घोर विरोध किया गया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।