अल्मोड़ा: सल्ट विधायक के बेटे से मारपीट मामले में पुलिस ने शुरू की जांच, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भिकियासैंण (अल्मोड़ा) में एक सप्ताह पहले सल्ट विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना के साथ गाली-गलौच और मारपीट हुई।

पुलिस में दी तहरीर

मिली जानकारी के अनुसार करन जीना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है सात फरवरी को भूमि की रजिस्ट्री के लिए वह रजिस्ट्रार कार्यालय गए थे। इस बीच नैटी गांव निवासी प्रकाश रिखाड़ी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने उससे रुपए लौटाने को कहा। जिस पर प्रकाश ने गाली-गलौज की और उन्हें गिरा दिया।

पुलिस की जांच शुरू

जिसके बाद करन ने तहरीर में खुद और परिवार को जाने के खतरे की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है