अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस का जनजागरण अभियान जारी, की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एनएमओपीएस जनपद अल्मोड़ा का पुरानी पेंशन बहाली को जनजागरण अभियान शुरू हो गया है जो जारी है।

पुरानी पेंशन बहाली की महा रैली में हिस्सा लेने का आह्वान

इसी क्रम में गुरुवार को अभियान के दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हवालबाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी कार्मिकों से हल्द्वानी में प्रस्तावित पुरानी पेंशन बहाली की महा रैली में हिस्सा लेने का आहृान किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस अभियान में संगठन के अध्यक्ष गणेश भंडारी, सचिव भूपाल सिंह चिलवाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, पंकज जोशी, सुरेंद्र, देवेंद्र पाठक, दीप पांडे, दीपशिखा, अविनाश सती, दीपक तिवारी, केएन कांडपाल, वीरेंद्र बिष्ट, भगवत सिंह रावत, राम सिंह कार्की, इंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।