अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा पेयजल संकट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जून का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में भीषण गर्मी से ‌लोग परेशान हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट भी बढ़ रहा है।

पानी का संकट-

इन‌ दिनों अल्मोड़ा के ग्रामीण इलाकों के साथ नगर के भी कई मोहल्लों में जल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को भी जल संस्थान की ओर से जल संकट ग्रस्त क्षेत्र भांगादेवली, हवालबाग, ज्योली, बल्टा आपदा, गधोली सुंदरपुर, घुरसौ, गैंगहट समेत नगर के थपलिया, होलीडे होम आदि स्थानों पर टैंकर से पानी बांटा गया। वहीं पानी की समस्या से परेशान लोगों ने पानी ‌की आपूर्ति करने की मांग की है।