अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में एक बर्तन की दुकान में चोरी का घटना सामने आई है।
दुकान मालिक ने पुलिस में दी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर के कारखाना बाजार स्थित अनोखेलाल राधे मोहन से संचालित बर्तन की दुकान के स्वामी हर्षित अग्रवाल ने चोरी मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा कि उनकी दुकान में करीब दस साल से एक कर्मचारी राजेंद्र बिष्ट कार्य करता था। वह कुछ समय से दुकान से कई सामनों की हेराफेरी करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे में दुकान में रखे पैसे भी चुराते पाया गया। जिस पर गोदाम में रखे सामान कम होने पर उससे पूछताछ की गई। जिसके बाद से राजेंद्र बीते पांच दिनों से फरार चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में दुकान स्वामी ने दुकान में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद जांच शुरू कर दी है।