प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अकेले रहने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों का समय-समय पर कुशल क्षेम जानने और उनको किसी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वृद्ध दंपति का सहारा बनी पुलिस
आज दिनांक 20-02-2023 को थाना धौलछीना पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना धौलछीना क्षेत्रान्तर्गत निवासी कुमाऊंनी लोक गायक दम्पत्ति जो काफी वृद्ध है, दोनों को आँखो से दिखाई नही देता है तथा चलने – फिरने में भी असमर्थ है, वर्तमान में दोनों बीमार चल रहे है, जिनकी देखरेख के लिए कोई नही है।
इलाज को अस्पताल लाए और वृद्ध दंपति को सकुशल पहुंचाया घर
सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल बुजुर्ग बीमार दम्पत्ति के निवास स्थान पर पहुचे, दोनों पति-पत्नी को उपचार हेतु सरकारी वाहन में बैठाकर सरकारी अस्पताल धौलछीना लाया गया। जहां दोनों का उपचार कराकर दवाई दिलवाई गयी और इलाज के उपरांत सकुशल उनके घर पहुंचाया गया।
सकुशल पहुंचाया घर
थानाध्यक्ष धौलछीना द्वारा बुजुर्ग दम्पत्ति के जीवन निर्वाह हेतु स्थानीय बाजार से राशन खरीदकर उनको उपलब्ध कराया गया तथा बुजुर्ग दम्पत्ति के पास पहनने के लिए पर्याप्त वस्त्र नही थे, जिस पर बाजार से नये कपड़े खरीदकर दिलाये गये और कुछ कपड़े सिलवाने हेतु दिये गये।
वृद्ध दंपति को पुलिस का आश्वासन
वृद्ध दम्पत्ति दृष्टि बाधित है इसलिये उनके स्वस्थ होने तक थाना धौलछीना पुलिस प्रत्येक दिन सुबह और सायं उनके घर पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उनको दवाई देगी। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा दृष्टि बाधित वृद्ध दम्पत्ति को आश्वासन दिया गया कि स्वयं को अकेला न समझे, थाना धौलछीना पुलिस हर मुश्किल की घड़ी में आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेगी तथा आपकी कुशलता लेती रहेगी।
अल्मोड़ा पुलिस का जताया आभार
दृष्टिबाधित बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा बीमार अवस्था में अल्मोड़ा पुलिस की सहायता पाकर अपने खुश मन से आशीर्वाद स्वरुप अल्मोड़ा पुलिस के लिए गाना गाया।