अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को सरस्वती डे-केयर सेंटर की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया गया।
लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
अल्मोड़ा के नगर के टैक्सी स्टैंड स्थित सेंटर का शुभारंभ वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अनिल ढींगरा ने किया। इस संबंध में सेंटर के संचालक गोविंद सिंह ढैला ने बताया कि सेंटर में सभी प्रकार की इलाज की मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। इस क्लीनिक के खुलने से अल्मोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।