अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा ने थाना दन्या में स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व जनप्रतिनिधियों के साथ की गोष्ठी

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा सर्किल अल्मोड़ा के थाना दन्या का भ्रमण कर स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में उपस्थित जनों से क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया, जिसमें लोगों द्वारा दन्या बाजार में वाहनों की पार्किग की समस्या होना बताया गया, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह से राय मशवरा कर टीआरसी दन्या के समीप वाहनों की पार्किंग हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने का आश्वासन दिया गया।

होली में शांति व्यवस्था का रखें ध्यान

आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

साइबर ठगों से रहें सावधान

सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों को वर्तमान में साईबर ठगों द्वारा विभिन्न तरीकों से की जा रही ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी देकर बचाव के तरीके बताये गये, यातायात नियमों व गुड समेरिटन स्कीम की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी को अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराने हेतु कहा गया। उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध आनलाईन सुविधाओं की जानकारी देकर एप डाउनलोड कर घर से ही आनलाईन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बताया गया। महिला सुरक्षा हेतु आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु गौरा शक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया। नशे के दुष्प्रभावों/दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने व नशा बेचने वालों के सूचना पुलिस को देने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोष्ठी के उपरांत नवसृजित पुलिस चौकी जागेश्वर का भ्रमण कर चौकी इंचार्ज मीना आर्या व पुलिस कर्मियों को बेहतर पुलिसिंग व क्षेत्र में सुदृढ कानून व्यवस्था कायम करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।