अल्मोड़ा: साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आयोजित की लघु नाटिकाएं

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय एवं लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बीते बुधवार 22 फरवरी को साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन

जिसमें तृतीय दिवस लिंग एवं संस्कृति विषय पर प्रो० भीमा मनराल, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं डॉ० संगीता पंवार संयोजक ल० दे०ट०म० अ० केन्द्र के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया ‌। यह कार्यक्रम डॉ० ममता काण्डपाल के द्वारा खत्याड़ी ग्राम सभा के देवी मंदिर एंव गांव की बाखली में आयोजित किया गया।

लैंगिक मानको एवं पूर्वधारणाओं पर कटाक्ष करने का प्रयास

कार्यक्रम की शुरुआत आंचलिक गीत के सामूहिक गायन के साथ हुई। बी०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा लघु नाटिकाओं के माध्यम से समाज एवं संस्कृति द्वारा निर्धारित लैंगिक मानको एवं पूर्वधारणाओं पर कटाक्ष करने का प्रयास किया गया। प्रथम दृश्य में समाज एवं संस्कृति द्वारा लड़के-लड़की के जन्म पर सामाजिक भावनाओं में अन्तर को दर्शाया गया। द्वितीय दृश्य में, विद्यालय चयन में लैंगिक भेदभाव, तृतीय दृश्य में व्यवसाय चयन में लैंगिक भेदभाव को दर्शाया गया । चतुर्थ दृश्य में स्त्री एवं पुरुष के प्रति पूर्ण निर्धारित सोच एवं पूर्व धारणाओं को दर्शाने का प्रयास किया गया। पंचम दृश्य में महिलाओं के सशक्त रूप को सर्व समाज द्वारा स्वीकृत न किया जाना दर्शाया गया। उपरोक्त लघु नाटिकाओं को प्रस्तुत करने का उद्देश्य समाज में लड़का-लड़की की भूमिका के प्रति रूढ़िवादी सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना है।

लघु नाटिकाओं को ग्रामवासियों ने सराहा

जिसमें लघु नाटिकाओं को सभी उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा खूब सराहा गया एवं बी०एड० तृतीय सेमेस्टर के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। स्थानीय महिलाओं एवं प्रशिक्षुओं ने साथ मिलकर लोक संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए झोड़ा नृत्य किया। कार्यक्रम के अन्त में स्थानीय आशा कार्यकत्री खष्टी कनवाल के द्वारा वहां उपस्थित महिला-पुरूष एवं बच्चों तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षुओं से मोतियाबिन्द रोग से बचने हेतु आंखों की स्वच्छता एवं दातों की सफाई के प्रति आवाहन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में संकाय में बी०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा लैंगिक भेदभाव, लैंगिक जागरूकता, लैंगिक संस्कृति से सम्बन्धित स्वयं के अनुभव साझा किये गये।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम के दौरान ललिता रावल, डॉ० अकिता, डॉ० सरोज जोशी, डॉ० पूजा प्रकाश, रजनी जोशी, हेमशिक्षा भट्ट, प्रियंका रावल, साक्षी, नम्रता, प्रमोद सिंह, प्रिया, रितिका भट्ट, महेश भट्ट, किरन, हेमन्त, रोहित, समीक्षा, स्नेहा आदि सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन

जिसके बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय एवं लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बीते‌ कल‌ गुरुवार 23 फरवरी को साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस लिंग एवं सामाजिक विकास विषय पर प्रो० भीमा मनराल, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं डॉ० संगीता पंवार संयोजक ल० दे०ट०म० अ० केन्द्र के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंकिता के द्वारा ग्राम खत्याड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।

सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल को लेकर न रखें झिझक

कार्यक्रम के प्रारम्भ में रा०प्रा०वि० खत्याड़ी के विद्यार्थियों के साथ खेल खेल में शिक्षा से सम्बन्धित गतिविधियां करवाई। आँगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं एवं उनकी माताओं तथा स्थानीय लोगों के समक्ष रामलीला मैदान में लघु नाटिकाओं के माध्यम से लिंग एवं सामाजिक विकास विषय के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। लघु नाटिका के प्रथम दृश्य में ग्रामीण परिवेश में शर्म तथा शहरी परिवेश में खुले विचारों को दिखाते हुए सेनेटरी पेड के उपयोग के प्रति झिझक को दूर करने का प्रयास किया गया। द्वितीय दृश्य में ग्राम प्रधान चुनाव एवं प्रत्यक्षी के चुनाव जीतने के उद्देश्यों के माध्यम से नशे के नुकसान को दिखाया गया। तृतीय दृश्य में गृह कार्यों में लैंगिक भूमिका को वृद्ध माता की पुत्र के द्वारा सेवा के माध्यम से दर्शाया गया । चतुर्थ दृश्य में गायन एवं नृत्य के द्वारा समाज में स्वच्छता के प्रति आवाहन किया गया।

लैंगिक एवं सामाजिक विकास से सम्बन्धित विचारों को किया साझा

आँगनबाडी कार्यकत्री, ऑगनबाडी केन्द्र में पंजीकृत महिलाओं, स्थानीय महिलाओं एवं वहाँ उपस्थित लोगों के द्वारा बी०एड० प्रशिक्षुओं को खूब सराहा गया। तत्पश्चात् बी०एड० विद्यार्थियों को विभाग में जलपान की व्यवस्था कराई गई एवं बी०एड० तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा लैंगिक एवं सामाजिक विकास से सम्बन्धित विचारों को साझा किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ० ममता काण्डपाल, डॉ० सरोज जोशी, डॉ० पूजा प्रकाश, ललिता रावल, डॉ० संगीता पवार, बी०एड० बी०एड० तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।