अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा में नगर पालिका में 25 नए गांव नहीं जुड़ेंगे। साथ ही बताया गया है कि यहां पुराने परिसीमन के आधार पर ही निकाय चुनाव होंगे।
नगरपालिका में नहीं जुड़ेंगे 25 नये गांव
दरअसल कुछ समय पूर्व नगर पालिका ने 25 नए गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा था जिसे प्रशासन ने शहरी विकास निदेशालय को भेज दिया गया। इन गांवों को जोड़ने के लिए शहरी विकास निदेशालय को भेजे गए प्रस्ताव पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पुराने परिसीमन के आधार पर होंगे निकाय चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि निर्वाचन आयोग से तय वार्डों के परिसीमन की तिथि बीत चुकी है। ऐसे में अल्मोड़ा में पुराने परिसीमन के आधार पर इस बार चुनाव होना तय है। ऐसे में यह तय है कि इस बार पालिका में नए गांव नहीं जुड़ सकेंगे और पुराने परिसीमन के आधार पर ही निकाय चुनाव होगा।
यह 25 गांव है शामिल
जिसमें अल्मोड़ा में कपरसली, खत्याड़ी, सिकुड़ा, सरकार की आली, शैल, अनार, माल, बरसिमी, लोधिया, सरसों, बख, फलसीमा, ठांठ बंगला, गोलना करड़िया, दामूधारा, चितई पंत, सुनारखोला, शैलगूंठ, गरघूट, नैणी, कमस्यार, अथरबाड़ी, थलाड़बाड़ी, रैलातिवारी और भैंसवाड़ा फार्म शामिल हैं।