अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी, कहा- यातायात नियमों का करें पालन, घायलों की करें मदद

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा निरीक्षक यातायात, प्रभारी इंटरसैप्टर व यातायात उपनिरीक्षक को स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों बारे मे जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

जिस पर दिनांक 28.02.2023 को यातायात उपनिरीक्षक सुमित पाण्डे द्वारा रैमजे इंटर काँलेज में अमर उजाला की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों को यातायात नियमो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

यातायात नियमों का न करें उल्लंघन

छात्रों को यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने पर होने वाले जुर्माने, यातायात संकेतो व गुड समैरिटन स्कीम के बारे में भली भाँति जागरुक कर सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिजनों व आसपास के लोगों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें और बालिग होने तक वाहन न चलाने की हिदायत भी दी गई।

दुर्घटना में घायल लोगों की करें मदद

उत्तराखंड पुलिस एप व ट्रैफिक आई के बारे में भी जानकारी दी गई व छात्रों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गुड समैरिटन बनने के लिए प्रेरित किया गया।