अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। टिहरी गढ़वाल में 24 से 28 फरवरी तक प्रांतीय बाॅक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें अल्मोड़ा जिले के बाॅक्सरों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक जीते। इसमें 80 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा के गौरव सिंह, 75 किलो भार वर्ग में चौखुटिया की भावना मेहरा, 71 किलो भार वर्ग में रानीखेत के जितेंद्र सिंह, 51 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा की हिमानी पंत, 63.5 से 67 किलो भार वर्ग में दन्या के राहुल सिंह, 57 किलो वर्ग में हल्द्वानी के संजय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। 86 किलो भार वर्ग में चौखुटिया के मनमोहन सिंह नेगी, 75 किलो भार वर्ग में रानीखेत के हर्षित नेगी, 54 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा के पवन कुमार, 48 किलो में अल्मोड़ा की निशिता बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।