अल्मोड़ा: छह महीने पहले बिना बताए घर से निकला युवक, अब पेड़ से लटका मिला कंकाल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा के धौलछीना‌ में एक युवक 6 माह पूर्व घर से अचानक लापता हो गया था। जिसका कंकाल अब पेड़ से लटका हुआ मिला‌ है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के ऐरीखान निवासी प्रमोद कुमार (33)‌ पुत्र दनीराम 16 सितंबर 2022 की शाम को घर से बिना बताए कहीं चला गया। तब से वह लापता था। जिस पर परिजनों तथा ग्रामीणों ने कई दिनों तक काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं लग सका। वहीं 19 सितंबर को मृतक के पिता दनीराम ने राजस्व पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्व पुलिस तथा ग्रामीणों ने कई दिनों तक जंगलों की खाक छानी लेकिन लापता युवक का कहीं कुछ अता पता नहीं लग सका। जिसके बाद अब बुधवार को‌ युवक का कंकाल बरामद हुआ है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

परिजनों ने कपड़ों से की पहचान

मृतक की पहचान मृतक के पिता ने कपड़ों से की है। इस घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट‌‌ गई है।