अल्मोड़ा: कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम व प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो का करें निरीक्षण- डीएम वंदना सिंह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज‌ जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें प्रसव पूर्व निदान (पीसीपीएनडीटी) की जिला सलाहकार की बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु दिए यह निर्देश

इस बैठक में विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने निर्देश दिए कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण की रोकथाम हेतु नियमित रूप से उप जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं समिति के अन्य सदस्य अल्ट्रासाउण्ड केंद्रो का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम के अतिरिक्त पंजीकृत मेडिकल स्टारों का भी निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत निर्धारित प्राविधानों व निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करायी जाए।

जिलें में उल्लंघन संबंधी कोई प्रकरण न हो

इसके अलावा कहा कि इसके अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जिले में इसके उल्लघंन सम्बन्धी कोई प्रकरण नहीं होना चाहिए। इस बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

यह लोग रहें उपस्थित

इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा0 प्रीति पंत सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।