अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा कल पांच मार्च को आयोजित की जा रही है।
धारा 144
जिस पर कल सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू की जाएगी। अल्मोड़ा में धारा 144 लागू करने के आदेश एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने दिए है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि सीमा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्र ले जाने पर रोक रहेगी।