रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के सीओ/थाना प्रभारियों द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्यों,गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
कोतवाली रानीखेत
सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत में आज दिनांक 04.03.2023 को थाना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल एवं टैक्सी स्टैंड के पदाधिकारियों महिला सीएलजी मेंबर , तारीखेत एवं चिड़ियानौला के गणमान्य व्यक्तियों की आगामी होली पर्व को लेकर मीटिंग ली गई। सभी से होली त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गई। साथ ही कहा कि हुड़दंग करने व माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेंगी।
यह लोग रहें उपस्थित
मीटिंग में कैंट बोर्ड निरीक्षक ए पी सिंह, व0उ0नि0 सुनील बिष्ट कोतवाली रानीखेत, एंन के गर्ग वरिष्ठ पत्रकार दीपक पंत उपाध्यक्ष व्यापार मंडल भारती भगत एवं नेहा मेहरा उपाध्यक्ष महिला व्यापार मंडल आदि उपस्थित रहे।