अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में लोगों में होली का खुमार चढ़ने लगा है। होली का रंग अब चढ़ने लगा है। एक-दूसरे को रंग लगाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। यह त्योहार ही ऐसा है, जिसका साल भर तक लोगों का इंतजार रहता है, जितने इसमें रंग हैं, उतने ही इसे मनाने के भी ढंग है।
होली की धूम
अल्मोड़ा में खड़ी होली शुरू हो गई है। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में सुबह से देर शाम तक होली गायन चलने लगा है। नगर के मोहल्लों में जहां महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन हुआ वहीं पुरुषों ने खड़ी होली का गायन किया। सोमेश्वर, मौलेखाल, स्याल्दे, भिकियासैंण, जैंती समेत अन्य स्थानों होल्यारों ने मत जाओ पिया होली आई रही, सीता वन में अकेली कैसे रही के साथ अन्य होली के गीतों से समां बांधा।