अल्मोड़ा: होली में शराब की जाम परोसने का किया था प्लान, पुलिस ने छापेमारी के दौरान 05 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है ।

पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 05/03/2023 को थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गरुड़ाबाज से वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ बॉबी पुत्र स्व देव सिंह निवासी गरुड़ाबाज थाना दन्या के कब्जे से 05 पेटी (240 पव्वे) देशी मसालेदार बाजपुर गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद किया। जिस पर अभियुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट को गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

होली में मुनाफा कमाने का था प्लान

मामले में थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह ने बताया कि अभियुक्त शराब को एकत्र कर होली पर्व के दौरान ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करने की फिराक में था।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह ।
2- हे0का0 राजेंद्र पांगती।
3- संविदा चालक देवेंद्र सिंह राणा।