अल्मोड़ा: स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण का लोगों ने किया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल (अल्मोड़ा) में स्टेट हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस मिला है।

सड़क चौड़ीकरण के लिए न तोड़ें लोगों के आशियानें

जिसका लोगों ने विरोध जताया है। इस संबंध में सल्ट के लोगों ने तहसीलदार दलीप सिंह को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि जंगली जानवरों के आतंक के बीच सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अभाव में लोगों ने गांव से निकलकर किसी तरह सड़कों के किनारे मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। जिसके बाद अब सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उन्हें तोड़ने की तैयारी करना गलत है।

आन्दोलन को‌ होंगे बाध्य

साथ ही कहा कि स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए इसके किनारे अतिक्रमण हटाने की कवायद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे आबादी वाले स्थानों पर बाईपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा सकता है जिससे लोगों का आशियाना टूटने से बच सके। साथ ही यह भी कहा कि यदि इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो लोग आंदोलन करेंगे।