अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्राम बटुलिया, गौनाय बबुरियानायल के ग्रामीणों ने सिविल सोयम वन विभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया।
ग्रामीणों ने की यह मांग
जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गौनाय-धौलछीना पैदल मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इस रास्ते से होकर कई बच्चे स्कूल तक आते-जाते हैं लेकिन रास्ता बदहाल होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना है। ग्रामीणों ने बताया कि सिविल सोयम हर बार रास्ते का सुधारीकरण करता है लेकिन लंबे समय से इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जिस पर अधिकारी अनापत्ति न मिलने की बात कर रहे हैं। ऐसे में वे और स्कूली बच्चे किसी तरह जान जोखिम में डालकर इस रास्ते पर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने रास्ते का जल्द सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।