अल्मोड़ा: राजकीय अस्पताल के परिसर में घुसा गुलदार, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ गुलदार नगरीय इलाकों में गुलदार घूमता नजर आता है।

गुलदार का बढ़ता आतंक

वहीं अब सोमवार की रात गुलदार यहां गोविंद सिंह माहरा राजकीय अस्पताल में जा घुसा। यह घटना रात लगभग साढ़े 11 बजे की है। वह आपरेशन थिएटर की गली से लेकर इमरजेंसी वार्ड की गली में बेखौफ घूमता रहा। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि तेंदुआ वार्डों में नहीं घुसा अलबत्ता सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ आधे घंटे तक पूरे परिसर में एक कुत्ते के पिल्ले को मुंह में दबाकर घूमता रहा। जिसके बाद सीएमएस डॉ. केके पांडेय ने वन विभाग के अधिकारियों से परिसर में पिंजरा लगाने की मांग की है।