अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और छात्रों पर हुए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है।
युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी
जिस पर युवाओं का मंगलवार 30वें दिन भी धरना जारी रहा। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चौघानपाटा के गांधी पार्क में धरने पर बैठे सदस्यों ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती, यह धरना जारी रहेगा। आज भी यह धरना जारी रहा।