अल्मोड़ा: प्रधान व उसके भाई के साथ हुई मारपीट, पांच लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मौलेखाल (अल्मोड़ा) के सल्ट के जसरकोट सराईखेत से यह मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

यहां कुछ लोगों ने प्रधान और उसके भाई के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रधान के भाई अनोद कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को वह और उनके भाई प्रधान विनोद कुमार देर रात अपने साथी के घर से लौट रहे थे। तभी पौड़ी गढ़वाल के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही उन्हें अपने वाहन में डाल कर अपने साथ ले गए। इसके अलावा जेब से एटीएम कार्ड और नकदी भी छीन ली। वहीं दूसरे दिन उन्होंने गंभीर घायल अपने भाई को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

पांच लोग गिरफ्तार

जिसके बाद इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।