अल्मोड़ा: रानीखेत में कैंट बोर्ड चुनाव के बहिष्कार को लेकर विकास मंच का आह्वान, कल विभिन्न संगठनों की होगी बैठक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में कैंट बोर्ड चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बहिष्कार भी किया जा रहा है।

13 मार्च को विभिन्न जन संगठनों की बैठक

रानीखेत विकास मंच की तरफ से चुनाव बहिष्कार को लेकर 13 मार्च को नगर के विभिन्न जन संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी। बैठक में विशेष रूप से कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्यों तथा चुनाव लड़ने जा रहे संभावित प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया है।

गुलामी से मुक्ति और अस्तित्व बचाने के लिए कैंट चुनावों के बहिष्कार का लगातार किया जा रहा है आग्रह

दरअसल, रानीखेत में कैंट एक्ट के जटिल नियमों और तमाम प्रतिबंधों से छावनी क्षेत्रवासी परेशान और गुलामी सरीखा जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। इधर, कैंट बोर्ड चुनावों का बिगुल बजने के साथ कई नागरिकों और संगठनों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। गुलामी से मुक्ति और अस्तित्व बचाने के लिए कैंट चुनावों के बहिष्कार का लगातार आग्रह किया जा रहा है।

13 मार्च को होगी आम सभा आयोजित

इधर, रानीखेत विकास मंच की ओर से छावनी चुनावों के बहिष्कार को लेकर 13 मार्च को शिव मंदिर में एक आम सभा की जाएगी।

कैंट बोर्ड चुनाव के बहिष्कार को लेकर की जाएगी चर्चा

सभा में छात्रसंघ, बार एसोसिएशन, वृद्धजन कल्याण समिति, पूर्व सैनिक संगठन, लीज होल्डर एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों का आमंत्रित किया गया है। विशेषकर कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्यों तथा संभावित प्रत्याशियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के अनुसार सभा में कैंट बोर्ड चुनाव के बहिष्कार को लेकर चर्चा के साथ सुझाव और आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।