प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
युवक गिरफ्तार-
इसी क्रम में दिनांक 09/06/2022 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एकान्त रेस्टोरेन्ट पाण्डेखोला अल्मोड़ा के पास सड़क किनारे खड़े वाहन संख्या UK01A9038 कार को चैक किया गया तो युवक विक्रम गैड़ा उम्र 25 वर्ष पुत्र विरेन्द्र सिंह गैड़ा निवासी- ग्राम चौना थाना दन्या जिला-अल्मोड़ा के कब्जे से 04 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब कीमत 22,000 रु0 की बरामद किया गया। बरामदगी- 04 पेटियों मे 192 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर, वाहन को सीज किया गया।
आवश्यक कार्यवाही-
युवक के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
पुलिस टीम रही शामिल-
- संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला
- कानि0 धीरेन्द्र बड़ाल
- कानि0 खुशाल राम