अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। झमाझम बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। इसके अलावा ओलावृष्टि भी हुई है।
बारिश के साथ ही बदला मौसम
भतरौंजखान अल्मोड़ा में कल मंगलवार शाम को हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आने से हल्की ठंड बढ़ गई है। इधर भतरौंजखान में बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा धौलादेवी दन्या में भी भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की खबर है। इसके साथ ही मिर्च, गेहूं आदि फसलों को भी क्षति पहुंची है। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में मंगलवार की शाम को मौसम ने करवट बदली और कुछ देर बूंदाबांदी के बाद देर शाम को रिमझिम बारिश शुरू हुई। रानीखेत में भी खूब बारिश हुई।