रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग व ओवर सवारी/ ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
दिनांक 15.03.2023 को थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 04 G- 7733 मोटर साईकिल को चैक करने पर बाईक चालक आजम निवासी ग्राम दनपो, थाना भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।