अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कल गुरुवार शाम खुब बारिश हुई। इसके साथ ही ठंड में इजाफा हुआ।
बारिश के बाद मौसम में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव हुआ। शाम से बारिश का दौर जारी रहा। शाम करीब छह बजे बाद गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई थी। धौलछीना में भी गरज और चमक के साथ बारिश हुई। इसके चलते क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ी।