अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा, पर्ची में लिख रखें थे सवालों के जवाब

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

इंटरमीडिएट की छात्रा को नकल करते पकड़ा

इसी बीच उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में जिले में पहला नकल का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज मजखाली में एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया है। सचल दल को छात्रा उत्तर पुस्तिका के बीच पर्ची रख नकल करते पाई गई। उत्तर पुस्तिका और नकल को सील कर रामनगर बोर्ड भेज दी गई है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने का यह पहला मामला सामने आया है।