अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलें में लगातार बारिश का दौर जारी है। आज मंगलवार को भी सुबह से बारिश हो रही है। इससे ठिठुरन काफी बढ़ गई है।
बारिश का दौर
बारिश और कोहरा छाने से ठंड बढ़ गई है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला मुख्यालय सहित लमगड़ा, धौलछीना, बाड़ेछीना, सोमेश्वर, ताकुला, भिकियासैंण, स्याल्दे सहित अन्य हिस्सों में सुबह से ही हल्की बारिश जारी रही। अल्मोड़ा में छह मिमी और रानीखेत में आधा मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इधर कोसी, कसारदेवी, मटेना, माट सहित अन्य घाटी वाले क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। आज भी सुबह से बारिश रहीं।