अल्मोड़ा: M.ED के शोधार्थियों का छह दिवसीय कार्यक्रम जारी, इन विषयों पर दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एम0 एड0 प्रथम सेमेस्टर के शोधार्थियों के लिए “सेल्फ अवेयरनेस व सेल्फ केयर एण्ड सेल्फ- सिक्योरिटी ” विषय पर आयोजित छह दिवसीय “स्व विकास कार्यक्रम’ आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन

जिसके द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आरम्भ प्रो. भीमा मनराल, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभागाध्य द्वारा Leadership and its traits के विषय पर नेतृत्व के गुणों को बताया।

इन चीजों पर बनाया कोलाज

इस दौरान सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की एवं उनके सहयोगी हर्षित दुर्गापाल से एम0 एड0 शोधार्थियों को पठन-पाठन, परीक्षा सम्बन्धित किसी भी समस्याओं ”को बताने हेतु परिचित कराया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम मे डा० पूजा प्रकाश तथा डा. अंकिता कश्यप द्वारा शोधार्थियों से कोलाज” बनवाया गया। कक्षा के छह समूहों द्वारा, महिला सशक्तिकरण, राजनीति, खेल-जगत, होली, विज्ञापन (स्वास्थ्य एवं ऑटोमोबाइल विषयों पर कोलाज बनाया गया।

साइबर सिक्योरिटी पर हुई चर्चा

इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रे० भीमा मनराल द्वारा विशिष्ट अतिथि प्रो. जे. एस. बिष्ट, विभागाध्यक्ष (विधिसंकाय) का स्वागत किया गया। प्रा० जे० एस० विष्ट द्वारा एम० स० प्रथम एवं एम एड तृतीय समेस्टर के शोधार्थियो से “Cyber Crime and Cyber Security विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर डा. सरोज जोशी, ललिता रावल, निकिता, मनीषा, मोनिका, पवन, हेमन्त, पूजा, सौरभ, रिचा, पंकज, निवेदिता, मनीषा, देवांग, शैलजा, सोनी, सानिया, तनुजा, खुशबू, निष्ठा आदि सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।