अल्मोड़ा: थानाध्यक्ष महिला थाना ने महिला सीएलजी के साथ आयोजित की जागरूकता गोष्ठी, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

रचिता जुयाल,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों, कानूनी प्रावधानों, उनके अधिकारों व पुलिस की ऑनलाइन सुविधाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

महिला सीएलजी मीटिंग

थानाध्यक्ष बरखा कन्याल द्वारा महिला थाना अल्मोड़ा के महिला सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई। उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित सभी अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

साइबर अपराध, सोशल मीडिया और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता

वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी देकर बचाव के संबंध में बताया गया। उत्तराखंड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध फीचर गौरा शक्ति सहित सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड कराकर उनका गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराया गया, एप में उपलब्ध 🆘 बटन की उपयोगिता को समझाकर विपरीत परिस्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया।

हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी और जागरूकता

पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला थाना/थाने के महिला हेल्प डेस्क नंबर व थानाध्यक्ष के मो0न0 की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर इन नम्बरों पर सूचना देने, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्ववासन दिया गया।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर अपने नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन चलाने को नहीं देने हेतु जागरूक किया गया और पंपलेट वितरित किए गये।