अल्मोड़ा: राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 23/03/2023 को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के अर्न्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ, न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, शैल में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत गाए

जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि रिटार्यड कर्नल रामचन्द्र डी० आर० डी० ओ, संचालक न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत के साथ की गयी।

इस संबंध में दी जानकारी

इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा लक्ष्यगीत गाकर अपने शिविर के लक्ष्य से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि कर्नल राम चन्द्र ने स्वंयसेविकाओं को उनके कर्त्तव्यों एंव अनुशासन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम अधिकारी विजया वर्मा ने इस शिविर के लक्ष्य महिला सशक्तिकरण एंव स्वास्थ्य, नशा मुक्ति जागरुकता के बारे में बताकर स्वयंसेविकाओ को राष्ट्र सेवा से अवगत कराया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर प्रधानाचार्या रा० म० पा०, अल्मोड़ा रेखा असवाल ने NSS के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर राकेश सिंह, विवेकानन्द दुर्गापाल, आकाक्षा, सरफराज आलम, मदन नेगी एवं देवकी उपस्तिथ रहे।