अल्मोड़ा: चौखुटिया पुलिस ने टैक्सी चालकों व लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक व दी जानकारी

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक प्रचलित अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

नशे के होते हैं दुष्प्रभाव-

जिसमें दिनांक 12.06.2022 को अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा टैक्सी यूनियन चौखुटिया में टैक्सी चालकों व अन्य आसपास के लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास कोई किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने पर पुलिस को सूचना दे ।

जानकारी के साथ किया जागरूक-

इसके साथ साथ यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप,उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।