अल्मोड़ा: चितई गोलू देवता मंदिर में बलि के लिए लाए गए 09 बकरें, वापस लौटाए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चितई गोलू देवता मंदिर में सल्ला भाटकोट (सेराघाट) के किशनानंद, रेलापाली के किशन राम, अलई बाड़ेछीना के कैलाश राम, रनमन के प्रकाश बिष्ट, मालता (लमगड़ा) के देवेंद्र कुमार एक-एक बकरे जबकि सल्ला कफड़खान के पंकज कुमार और कोटली गेवापानी के जीवन सिंह दो-दो बकरों को बलि देने के लिए लाए थे।

गायत्री परिवार ने चलाया अभियान

जिस पर गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने चितई स्थित गोलू देवता मंदिर में पशुबलि रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया और यहां बलि के लिए लाए गए नौ बकरों को लौटा दिया। उनका यह अभियान सफल रहा और इससे प्रभावित होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में सात्विक पूजा की और बलि को लाए गए बकरों को ले गए।