अल्मोड़ा: नगरपालिका की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, नुक्कड़ सभा के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत छावनी के नागरिक क्षेत्र को पूर्व सृजित नगरपालिका चिलियानौला में शामिल करने की मांग लगातार जारी है।

लोगों से अपील

जिसको लेकर संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन गांधी चौक पर नवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान संघर्ष समिति ने शनिवार को जन जागरूकता अभियान के तहत केमू स्टेशन पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्हें पालिका में शामिल करने की मांग उठाई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नागरिकों की एकजुटता आंदोलन के लिए जरूरी है, इसलिए जरूरी है कि नगर के सभी लोगों को आंदोलन के घोषित कार्यक्रमों में सहभागिता करनी चाहिए।