अल्मोड़ा: पुलिस ने चौक बाजार अल्मोड़ा में चलाया जागरुकता अभियान, महिलाओं को दी यह जानकारी

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार कल दिनांक- 25.03.2023 को कोतवाली अल्मोड़ा और महिला थाना पुलिस द्वारा नगर के चौक बाजार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दी यह जानकारी

कार्यक्रम के दौरान महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए महिला अपराधों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी साथ ही महिलाओं को बताया कि बाजार में अक्सर चोर-उच्चके भीड़- भाड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग व पर्स छीना- झपटी की घटनाओं को अंजाम देते है, जिससे सभी को सजग रहने की आवश्यकता है तथा उक्त घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गयी। महिलाओं/बालिकाओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप और गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देकर एप इंस्टाल/रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर आँनलाईन सुविधाओं के फायदे बताते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस का जागरूकता अभियान

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने साईबर अपराध, सड़क सुरक्षा/यातायात नियम व नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर बचाव के तरीके बताये गये तथा सभी हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबन्धन विषय पर जागरुक करते हुए आपदा उपकरणों व रेस्क्यू कार्य की जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की उमा विधार्थी द्वारा भी नशा छुड़ाने के उपायों के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

उक्त जागरुकता कार्यक्रम‌ के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, महिला उपनिरीक्षक हेमा कार्की, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह व एसडीआरएफ की टीम सहित कोतवाली अल्मोड़ा व महिला थाना अल्मोड़ा के कर्म0गण व व्यापार मंडल के सदस्य,स्थानीय जनता, नगर के व्यापारी बंधु मौजूद रहे।